Monday, October 28, 2013

सियार जुगाड़ करता है
राई का पहाड़ करता है
खाता चुरा कर है, फिर PR करता है
झुंड मैं चोड़ा रहता है,
लड़ाई मैं भगोड़ा रहता है
मैं तो गधा हूँ, मेहनत करता हूँ

बन्दर हुकम बजता है
हुक्मरानों की सीटी पर गुलाटी लगता है
केले देख कर कुल्हे हिलाता है
दूजों की टोपी अपने सर लगाकर इतराता है
और पकड़ा जाए तो मुस्कुराकर मुकर जाता है
मैं तो गधा हूँ, मेहनत करता हूँ

शेर मांद में पड़ा सुस्ताता है
छटे -चोमासे घुर्राता है
चूहों को धमकता है
शेरनी का कमाया खाता है
इसलिए उसके आगे चूहा बन जाता है
मैं तो गधा हूँ, मेहनत करता हूँ