Friday, March 2, 2012

पापा

पापा
पहली बार साइकिल सिखाते हुए बिन बताये, धीरे से छोड़ दी थी साइकिल
पर भाग रहे थे मेरे पीछे
और मुझे लगा आपने पकड़ रखा है मेरी साइकिल को, में गिरूंगा नहीं
और में बिना डरे आगे बढता गया
अभी भी आप हो मेरे पीछे
मुझे पता है, आप हमेशा रहोगे मेरे साथ
गिरने नहीं दोगे मुझे.....

1 comment:

Anonymous said...

:)Can so relate to this :)
you know i taught my younger sister to cycle same way ...ur thot has seeded a new thot in my head ...so will share when it blossoms :)

Cheers !
Payal